मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर गोकशी समेत 33 मामले थे दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मेरठ। मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ के बाद घायल हुए गोकशी के आरोपी एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जई निवासी इस्लू उर्फ इस्लामुद्दीन के रूप में हुई, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, धारदार हथियार एवं बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। 

थाना भावनपुर में इस्लू के विरुद्ध गोकशी, हत्या के प्रयास, डकैती, गिरोहबंद अधिनियम, मादक पदार्थ निषेध से संबंधी एनडीपीएस अधिनियम समेत कुल 33 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ शुक्रवार की रात उस समय हुई जब लिसाड़ी गेट थाना की पुलिस चार खंभा से न्यू मदीन मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। 

उसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोका गया, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया और पीछा करने पर पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी गोलीबारी में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़े : मेरठ: युवती के घरवालों को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई गोली, गलत जगह लगने से युवक की मौत, नाबालिग गिरफ्तार

 

 

संबंधित समाचार