मुरादाबाद: आषाढ़ में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, उमस से बिगड़ रही सेहत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। आषाढ़ के महीने में लोग ज्येष्ठ की दोपहरी की तरह तप रहे हैं। दोपहर में सूरज की किरणें झुलसाने के लिए बेचैन हैं। दिन में सड़कों पर आवाजाही कम होने के बाद भी घर में रहने वाले भी तपिश व उमस से बीमार हो रहे हैं। तापमान 36 डिग्री से अधिक होने से गर्मी से लोग व्याकुल हो रहे हैं। रात को नींद पूरी न होने से लोग अनिद्रा, बेचैनी से परेशान हो रहे हैं।

मानसून की दस्तक नाम मात्र की साबित हुई। एक दिन आधे घंटे की बारिश के बाद फिर हर दिन बदरा बिन बरसे उमड़ घुमड़ रहे हैं। सुबह लगा मानों आज मौसम अच्छा रहेगा लेकिन धूप निकलते ही एक बार फिर गर्मी चरम पर पहुंचने लगी। दोपहर में सूरज की तपिश इतनी रही कि मानों त्वचा झुलस जाएगी। अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आर्द्रता 48 प्रतिशत रहा। गर्म हवा लू के थपेड़ों की तरह रही। अगले कुछ दिन अभी ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान मौसम विशेषज्ञ जता रहे हैं।

वहीं गर्मी व उमस से बड़े व बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल में फिजिशियन व बालरोग विभाग की ओपीडी में डायरिया, बुखार, पेट दर्द के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बेचैनी, उलझन व सांस फूलने की कई मरीज शिकायत कर चिकित्सकों से इलाज कराने पहुंचे।

डायरिया, उल्टी दस्त के अलावा सांस फूलने की समस्या
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एनके मिश्र ने बताया कि गर्मी व उमस से दिनचर्या पर काफी असर पड़ रहा है। तेज धूप से लोगों को डायरिया, उल्टी दस्त के अलावा सांस फूलने की समस्या भी अधिक हो रही है। जरा सी असावधानी मुश्किल में डाल रही है। इन दिनों बाहर की खुली खाद्य सामग्री व कटे फटे फल आदि का सेवन करने से परहेज करें। शीतल पेय पदार्थों व स्वच्छ पानी का प्रयोग करें। इसके बाद भी तबीयत बिगड़ने पर विशेषज्ञ चिकित्सक के परामर्श से इलाज कराएं।

संबंधित समाचार