लखीमपुर खीरी: देवर-भाभी ने सर्वे करने आई महिला ग्राम पंचायत अधिकारी से की धक्का-मुक्की
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी के गांव सरैंचा में सेल्फ सर्वे आवास का सत्यापन करने पहुंची ग्राम पंचायत अधिकारी सीमा मिश्रा और एक महिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की और जान से मार देने की धमकी दी। पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विकासखंड नकहा में तैनात सीमा मिश्रा ने बताया कि वह ग्राम पंचायत सरैंचा में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इन दिनों ग्राम पंचायत में सेल्फ सर्वे आवास सत्यापन का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना 25 जून दोपहर दो बजे की है। वह ग्राम पंचायत में आवास सत्यापन करने गई थी। मौके पर ग्राम प्रधान के पिता राममूर्ति भी मौजूद थे। तभी आवास सत्यापन के दौरान गांव के ही भारत प्रसाद की पत्नी पूजा देवी उनके साथ अभद्रता करने लगी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वह भड़क गईं और अपने देवर प्रहलाद के साथ मिलकर धक्का मुक्की करते हुए गाली-गलौज करने लगी और जान से मार देने की धमकी दी।
इससे सर्वे का कार्य भी अधूरा रह गया है। उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खीरी पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक खीरी विवेक उपाध्याय ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
