लखीमपुर खीरी: किरकिरी के बाद हैदराबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का आरोपी किया गिरफ्तार
रोशननगर, अमृत विचार। थाना हैदराबाद क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी विपिन कुमार को पुलिस ने एक बांका के साथ गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है। इस घटना में धाराओं में फेरबदल करने और आरोपी को गिरफ्तार न करने में एसआई मोहम्मद कलाम सस्पेंड हुए थे।
थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर में 18 मई को अजीत कुमार और विपिन कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। इस मारपीट में अजीत कुमार को गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक मोहम्मद कलाम को सौंपी थी। अजीत कुमार ने एसपी से भेंट कर आरोप लगाया था कि विवेचक मोहम्मद कलाम ने गंभीर धाराएं हटा दीं, जिससे मामले की गंभीरता कम हो गई।
उनका यह भी कहना था कि पैसों के लेनदेन के चलते ऐसा किया गया। जांच के बाद एसपी संकल्प शर्मा ने उप निरीक्षक कलाम को सस्पेंड कर दिया था, जिससे हैदराबाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई। अब पुलिस ने तेजी दिखाते हुए हत्या के प्रयास में वांछित रहे विपिन कुमार पुत्र श्रीचन्द्र निवासी भरतपुर को एक बांका के साथ गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है।
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: आम के पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से मचा हड़कंप
