लखीमपुर खीरी: आम के पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से मचा हड़कंप
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र के गांव निकटी निजामपुर युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव निकटी निजामपुर निवासी नेकराम (34) शुक्रवार की देर शाम घर से गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की। रात करीब 11 बजे गांव के बाहर स्थित वीरबाबा स्थान के पास में लगे आम के पेड़ से उसका लटका हुआ शव बरामद हुआ।
शव देख परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार वालों ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है।
