India vs Pakistan: जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप में 24 टीमें लेंगी भाग, जानिए कब और कहां खेला जाएगा ये महामुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लुसाने । तमिलनाडु के चेन्नई और मुदैरे में होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्वकप में 24 टीमें लेंगी भाग। शनिवार को हुए ड्रा में इन टीमों को छह पूलों में विभाजित किया है। भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पूल ‘बी’ में रखा गया है। आज यहां स्विटजरलैंड के लुसाने में आयोजित हॉकी पुरुष जूनियर विश्वकप के ड्रा समारोह में एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम ने हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह और हॉकी इंडिया के महानिदेशक कमांडर आरके श्रीवास्तव के साथ ड्रा समारोह में भाग लिया। 

टूर्नामेंट में 24 टीमें लेंगी भाग 

टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी और उन्हें छह पूलों में विभाजित किया गया है। पूल ए: जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और आयरलैंड पूल बी: भारत, पाकिस्तान, चिली और स्विटजरलैंड पूल सी: अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान और चीन पूल डी: स्पेन, बेल्जियम, मिस्र और नामीबिया पूल ई: नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रिया पूल एफ: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और बंगलादेश इस अवसर तैयब इकराम ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि हम इस महत्वपूर्ण क्षण से पहले यहाँ आए हैं, क्योंकि हम पहली बार 24 टीमों वाले एफआईएच जूनियर हॉकी विश्वकप का आयोजन करने जा रहे हैं। 

यह उभरते देशों सहित सभी देशों के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें शामिल करने की एफआईएच रणनीति का एक हिस्सा है, और यह आयोजन ऐसा करने की दिशा में पहला कदम होगा। मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने तमिलनाडु राज्य के युवा सितारों का चेन्नई और मदुरै के दो खूबसूरत शहरों में स्वागत किया। मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के खेल मंत्री मनसुख एल. मंडाविया को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ।” 

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “हॉकी की दुनिया के लिए आज एक ऐतिहासिक पल है। हम 24 देशों की भागीदारी वाले पहले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए पूल ड्रा देख रहे हैं। हॉकी इंडिया की ओर से, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश में हॉकी और इसके खिलाड़ियों के प्रति उनके दृढ़ समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

ये भी पढ़े : Sage Night Cricket Tournament : 8 टीमों के बीच होंगे रोमांचक मुकाबले, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन

 

संबंधित समाचार