UP में पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के बदले गए नाम
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एलान के बाद अब प्रदेश के पांच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम महापुरुषों और देवियों के नाम पर रखने की राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। शनिवार को शासन के प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह राजकीय इंजीनियरिंग कालेज प्रतापगढ़, मिर्जापुर, बस्ती, गोंडा और मैनपुरी में स्थित हैं।
योगी सरकार ने तकनीकी शिक्षा को एक नई दिशा देने की पहल करते हुए प्रदेश के पांच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम देश के महान महापुरुषों और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के नाम पर रखे हैं। यह निर्णय केवल एक औपचारिक नामकरण नहीं, बल्कि एक सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक उद्देश्य से प्रेरित बड़ा कदम है।
इसका उद्देश्य इंजीनियरिंग शिक्षा को सिर्फ तकनीकी दक्षता तक सीमित न रखते हुए छात्रों को सामाजिक चेतना, न्याय, समरसता और प्रेरणा से भी जोड़ना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में लिया गया यह निर्णय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की स्वीकृति के बाद अब औपचारिक रूप से लागू हो गया है।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने इस पहल को ‘नई पीढ़ी को मूल्यों से जोड़ने वाली ऐतिहासिक पहल’ बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को तकनीकी विशेषज्ञता के साथ सामाजिक नेतृत्व की भी प्रेरणा मिलेगी।
इन पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों को मिला प्रेरणादायक नाम
-भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रतापगढ़
-सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरजापुर
-भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बस्ती
-माँ पाटेश्वरी देवी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोंडा
-लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी
ये भी पढ़े : योगी सरकार दे रही सब्सिडी, कृषि ड्रोन-यंत्र खरीदने पर मिलेगी भारी छूट, 12 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
