UP Panchayat Elections: 16 जुलाई से शुरू होगी मतदाता सूची का update process, 2026 में होंगे त्रिस्तरीय चुनाव
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग 16 जुलाई से मतदाता सूची को संशोधित करने का राज्यव्यापी अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
राज्य में पंचायत चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई में होने की संभावना है। इसके लिए पंचायतीराज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने परिसीमन, आरक्षण और मतदाता सूची के कार्यों को शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायतों के लिए जनसंख्या निर्धारण का काम आगामी सोमवार तक पूरा होने की उम्मीद है।
नए नगर निकायों के गठन या मौजूदा निकायों की सीमा विस्तार से प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के वार्डों की प्रस्तावित सूची 1 से 3 जुलाई के बीच प्रकाशित की जाएगी। इन प्रस्तावित वार्डों पर 4 से 8 जुलाई तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी, जिनका निपटारा 9 से 11 जुलाई के बीच होगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 12 से 14 जुलाई के दौरान किया जाएगा।
वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को अद्यतन करने का विस्तृत शेड्यूल जारी करेगा। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़े या हटाए जा सकेंगे, साथ ही संशोधनों पर आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएंगी। आयोग ने इस प्रक्रिया के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यह भी पढ़ेः तजीन फातिमा के बयान से गरमाई सियासत, अखिलेश बोले- आजम परिवार को न्याय के लिए करना होगा सरकार...
