Pakistan Suicide Attack: वजीरिस्तान हमले में पाकिस्तान ने भारत को ठहराया जिम्मेदार, केंद्र ने दिया जवाब, कहा- 'ध्यान भटकाने की साजिश'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के लिए भारत पर आरोप लगाने की कोशिश को नई दिल्ली ने 28 जून 2025 को पूरी तरह खारिज कर दिया। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कम से कम 13 जवान शहीद हुए और 24 घायल हो गए।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तानी सेना के उस बयान को देखा, जिसमें 28 जून को वजीरिस्तान हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया गया। हम इस निंदनीय बयान को सिरे से नकारते हैं। यह पाकिस्तान की ओर से ध्यान भटकाने की घृणित चाल है।"

खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला

शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा में हुए एक आत्मघाती हमले में सुरक्षा बलों के 13 जवानों की जान चली गई। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया, "आतंकवादियों ने सुनियोजित और कायराना हमला किया, जिसमें उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली क्षेत्र में सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया गया।" ISPR के अनुसार, खड्डी गांव में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को बम निरोधक इकाई के माइन-रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड (MRAP) वाहन से टकरा दिया। इस हमले में 14 नागरिक घायल हुए हैं। इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे की वजह से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उत्तरी वजीरिस्तान में घातक घटना

सूत्रों के मुताबिक, हमले के समय सैन्य गतिविधियों के कारण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू था। सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हाफिज गुल बहादुर से जुड़े आतंकवादी समूह उसुद अल-हरब ने वजीरिस्तान हमले की जिम्मेदारी ली है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि "हम उन वीर जवानों और उनके परिवारों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया।"

यह हमला हाल के महीनों में उत्तरी वजीरिस्तान की सबसे घातक घटनाओं में से एक है, जिसने क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नवंबर 2022 में सरकार और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम टूटने के बाद, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है।

यह भी पढ़ेः UP Panchayat Elections: 16 जुलाई से शुरू होगी मतदाता सूची की अद्यतन प्रक्रिया, 2026 में होंगे त्रिस्तरीय चुनाव

संबंधित समाचार