संभल: पहले वाल्मीकि युवक के बाल काटने से इंकार...विवाद बढ़ा तो मांगी माफी
संभल, अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र में वाल्मीकि समाज का युवक बाल कटवाने के लिए पहुंचा तो दुकानदार ने बाल काटने से इंकार कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर गांव पहुंचे सीओ ने अपनी मौजूदगी में युवक के बाल कटवाकर विवाद खत्म कराया।
नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय निवासी अनुज राजौरिया ने खिरनी चौकी पुलिस को तहरीर दी कि कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव सैंडा में वाल्मीकि समाज के करीब 12 घर हैं। 27 जून को सुबह राजकुमार हेयर कटिंग की दुकान पर बाल कटवाने के लिए गया। दुकानदार ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए बाल काटने से इंकार कर दिया और गाली गलौज करते हुए भगा दिया।
राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अमरजीत सिंह, रोहित वाल्मीकि, दीपेश वाल्मीकि, विनीत ढिलौर, मुकुल मरोठिया, आयुष भंडारी ने भी पुलिस ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। प्रकरण की जानकारी मिलने पर सीओ संभल आलोक भाटी गांव पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बात की और नाई को हिदायत दी कि जातीय भेदभाव करेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नाई ने माफी मांगते हुए सीओ की मौजूदगी में युवक के बाल काटे।
