फर्रुखाबाद: पुलिस मुठभेड़ में एक हत्यारोपी समेत तीन गिरफ्तार, जमीनी विवाद में की थी फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में, जमीनी विवाद में हुई हत्या मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इनका एक और साथी पहले ही पुलिस हिरासत में है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम रामनगर पुठरी में कल शनिवार को देर सायकाल जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के दौरान एकपक्ष के ग्रामीण सत्यपाल आदि द्वारा फायरिंग की गई। 

इस दौरान दूसरे पक्ष के ग्रामीण महावीर, उनकी भतीजी रेनू उर्फ पलक तथा युवक आकाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिससूत्रों के अनुसार आरोपियों की फायरिंग से गोली लगकर घायल हुए महावीर, युवक आकाश तथा युवती को समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर रेफर करके, फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया जहां सरकारी चिकित्सक ने युवक आकाश को मृत घोषित कर दिया। 

इधर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना की गंभीरता में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर भेजी गई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में चौतरफा नाकेबंदी की। इस दौरान हरदुआगंज चौराहा के समीप पुलिस से हुई मुठभेड़ में, आरोपी सत्यपाल पैर में गोली लगने से घायल होने हो गया जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। 

पुलिस ने काम्बिंग करके इन दोनों साथियों को गिरफ्तार किया जबकि इससे पहले ही एक साथी आरोपी पुलिस हिरासत में था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी बंदूक, एक तमंचा तथा कुछ कारतूस बरामद किएऔर अन्य पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। 

संबंधित समाचार