लखनऊ : अखिलेश यादव ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के घर की मुलाकात
अमृत विचार, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ के त्रिवेणी नगर स्थित अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के आवास पर जाकर उनके परिवार से भेंट की। इस दौरान उनके साथ मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव भी मौजूद रहीं।
अखिलेश यादव ने व्यक्त किया गर्व
अखिलेश यादव ने शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "हम सबको ग्रुप कैप्टन शुभांशु पर गर्व है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश और देश का नाम रोशन हुआ है।" उन्होंने कहा कि शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।
शुभांशु शुक्ला के परिवार से मुलाकात
अखिलेश यादव ने शुभांशु शुक्ला के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस दौरान शुभांशु शुक्ला के परिवार में उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला, मां आशा शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा भी मौजूद थीं।
शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि
गौरतलब है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर कदम रखकर इतिहास रच दिया है। वह एक्सिओम स्पेस के वाणिज्यिक मिशन के तहत मिशन पायलट के रूप में सेवारत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी थी और कहा था कि भारत दुनिया के लिए अंतरिक्ष की नई संभावनाओं के द्वार खोलने जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : दोस्त के कहने पर समझौते के लिए बुलाया, फिर गार्ड को मार डाला
