लखनऊ : दोस्त के कहने पर समझौते के लिए बुलाया, फिर गार्ड को मार डाला
एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत दो की तलाश में दबिशें
लखनऊ, अमृत विचार: समझौता कराने का झांसा देकर रायबरेली निवासी साबिर अली (28) को बुलाकर खदरा में मौत के घाट उतारने की साजिश रचने वाले सईद को मदेयगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुख्य आरोपी मुन्ना घोसी और उसके एक अन्य साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी सईद ने मुन्ना से मिलवाने की बात कहकर घर बुलाया था। यहां घर में पहुंचते ही मुन्ना, सईद व साथी ने धारदार हथियार और हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चाकू से वार के आठ निशान मिले हैं।
इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी सईद रायबरेली के सय्यद राजन किला बाजार मोहल्ले का रहने वाला है। सईद और मुन्ना घोसी दोनों दोस्त हैं। मुन्ना रायबरेली के नयापुरवा का रहने वाला है। मुन्ना के बेटे पप्पू की 2017 में रायबरेली के शहर कोतवाली इलाके में चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। हत्याकांड में साबिर समेत चार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा था। जमानत पर छूटने के बाद वह मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा। पेशी के चलते शुक्रवार को साबिर रायबरेली आया था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मुन्ना और सईद दोस्त हैं। बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए मुन्ना ने सईद से मदद मांगी थी। दोस्ती के चलते सईद ने हामी भरी। साजिश के तहत सईद ने ही साबिर को कॉल कर समझौता कराने के बहाने बुलाया था। स्टेशन पहुंचने पर सईद उसे शुक्रवार रात कार से लेकर खदरा स्थित अपने घर आया। यहां मुन्ना और एक अन्य था। तीनों ने मिलकर साबिर को पीटा। इसके बाद मुन्ना ने चाकू से उसकी गर्दन रेत दी। सईद और साथी ने हथौड़े से कई वार किए थे।
चीखपुकार सुनकर मोहल्ले वाले निकले तो मुन्ना और उसका साथी भाग निकला। जबकि देर रात सईद ने कार में शव रखा और फिर खदरा शिवनगर में एक प्लाट में फेंककर भाग गया था। शनिवार देर रात लखनऊ पुलिस की एक टीम रायबरेली पहुंची। वहां की पुलिस की मदद से रविवार तड़के सईद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सईद के खदरा स्थित घर से फावड़ा, चाकू, हथौड़ा और चापड़ बरामद कर लिया गया है।
न आते पड़ोसी तो फूंक देते साबिर का शव : इंस्पेक्टर ने बताया कि मास्टरमाइंड मुन्ना और सईद ने हत्या के बाद शव को फूंकने की तैयारी कर रखी थी। चीख पुकार होने पर मोहल्लेवालों को आता देख प्लॉन बदलना पड़ा था। आरोपी सईद ने पुलिस को बताया कि अगर मोहल्ले वाले न आते तो शव को किसी जगह ले जाकर फूंक देते।
यह भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी : मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड पर बढ़ा कटान का खतरा, रोका ट्रेनों का संचालन
