लखीमपुर खीरी : मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड पर बढ़ा कटान का खतरा, रोका ट्रेनों का संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रेलवे ट्रैक के नीचे से शारदा के पानी का रिसाव होने पर रेल महकमे ने उठाया कदम  

पलिया की अतरिया रेलवे क्रासिंग के पास तेज गति से क्रॉस कर रहा पानी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पहाड़ों पर हुई भारी बारिश से उफनाई शारदा नदी का पानी शनिवार की रात से भीरा-पलिया के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे से रिसाव कर तेजी से बहने लगा है। इससे मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड के धंसने की संभावना के चलते रविवार की शाम रेलवे ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है।  मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया, लेकिन बारिश होने के कारण बचाव एवं राहत कार्य तेजी नहीं पकड़ सका है।

पहाड़ों पर हुई भारी बरसात से शारदा के जलस्तर बढ़ने के बाद नदी ने रौंद रूप दिखाना शुरू कर दिया है। शारदा नदी का पानी पलिया शहर के किनारे अतरिया रेलवे पुल के पास पहुंच गया है। शनिवार की रात पलिया की अतरिया रेलवे क्रासिंग के निकट शारदा के पानी का रिसाव रेलवे ट्रेक के नीचे से होने लगा। इससे भीरा-पलिया के बीच रेल ट्रैक को खतरा उत्पन्न हो गया। उधर पानी के रिसाव को रोकने के लिए मैलानी जंक्शन के पीडब्ल्यूआई आरडी यादव व एईएन मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंचे हैं और बचाव एवं राहत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया है।

रेलवे ट्रेक को बचाने व रिसाव रोकने के लिए पत्थर डाले जा रहे हैं, लेकिन बारिश के कारण बचाव एवं राहत कार्य में तेजी नहीं आ पाई है। मैलानी पलिया के बीच अतरिया क्रासिंग के निकट जलस्तर भी अचानक बढ़ गया है। इससे ट्रेक को नुकसान पंहुचने की संभावना बन गई है। बढ़ते जलस्तर से करीब 10 मीटर तक कटान होने और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे के पीडब्ल्यूआई ने ट्रैक कटान के खतरे को भांपते हुए रेल सन्चालन बन्द करने की रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी है। टीआई चंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया रिपोर्ट पर रेल प्रशासन ने अगले आदेश तक मैलानी पलिया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन सोमवार से न करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें:- बदायूं : फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर गंभीर आरोप, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार