IND vs ENG 2nd Test: शाहिद अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के करीब यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा को भी पछाड़ सकते हैं

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IND vs ENG 2nd Test: 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है। पहले टेस्ट की हार को भुलाकर, टीम इस मुकाबले में जोरदार वापसी की कोशिश करेगी। पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल एक बड़े विश्व रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं।

यशस्वी ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 101 रनों की शानदार पारी खेली थी, हालांकि दूसरी पारी में वह केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। फिर भी, उनकी मौजूदा फॉर्म शानदार है, और वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्कों का रिकॉर्ड

यह रिकॉर्ड अभी शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 46 पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे किए थे। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 38 पारियों में 40 छक्के लगा लिए हैं। अगर वह 10 और छक्के लगा लेते हैं, तो अफरीदी का रिकॉर्ड उनके नाम हो सकता है।

खास बात यह है कि यशस्वी का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 पारियों में 27 छक्के लगाए हैं, जो किसी एक टीम के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। अगर वह दूसरे टेस्ट में 10 छक्के नहीं भी लगा पाए, तो भी उनके पास भविष्य में यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा। अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें अगली 7 पारियों में 10 छक्के लगाने होंगे।

रोहित शर्मा को पीछे छोड़ना तय

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा नाम रोहित शर्मा का है, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। रोहित ने 51 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। यशस्वी का रोहित को पीछे छोड़ना लगभग तय माना जा रहा है। यशस्वी ने अब तक 20 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 1903 रन बनाए हैं और वह 2000 टेस्ट रनों के आंकड़े के भी करीब हैं। उनके नाम टेस्ट में 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं।

एजबेस्टन में भारत की पहली जीत की उम्मीद

भारत ने एजबेस्टन में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। अगर शुभमन गिल की टीम यह टेस्ट जीत लेती है, तो यह इस मैदान पर भारत की ऐतिहासिक पहली जीत होगी।

यह भी पढ़ेः Swimming Championship: नए कीर्तिमान गढ़ कृष्ण ने जीते दो स्वर्ण पदक, जानें चैंपियनशिप में कौन-कौन से खिलाड़ियों ने मारी बाजी

संबंधित समाचार