लखीमपुर खीरी: युवक की पिटाई कर बदमाश लूट ले गए नकदी व मोबाइल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार की देर शाम ई-रिक्शे से उतरकर बुढनापुर प्लाईवुड फैक्ट्री के पास लगे आरओ पर पानी लेने जा रहे एक युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और उसकी पिटाई कर 1500 रुपये की नकदी व मोबाइल लूट ले गए। शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए बदमाश मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना फूलबेहड़ के गांव तेंदुआ निवासी धनंजय कुमार ने बताया कि वह रविवार को अपने काम से लखीमपुर आया था। घर वापस आने के लिए शाम को अपने गांव के ही वीरेंद्र कुमार के ई-रिक्शे पर मेला मैदान से सवार हुआ। ई-रिक्शा वीरेंद्र कुमार चला रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे बुढनापुर प्लाईवुड के सामने लगे आरओ प्लांट के पास चालक ने ई-रिक्शा रोक दिया। वह ई-रिक्शे से उतरकर आरओ पर पानी लेने जा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आ धमके। बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की और 1500 रुपये की नकदी व उसका मोबाइल लूटकर भाग निकले।
बदमाशों ने चेहरे पर कोई चीज दाहिने आंख के पास मार दी, जिससे चोट भी आई है। शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए तीनों बदमाश मौके से भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद उसने शोर शराबा किया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर हेमंत राय ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
