आगरा एयरपोर्ट को फिर मिली बम की धमकी: ई-मेल में दावा- परिसर में छुपाया बैग में विस्फोटक, हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियां
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में खेरिया हवाई अड्डे पर रविवार देर रात धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन, सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने से सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली।
ई-मेल में दावा किया गया था कि एयरपोर्ट परिसर में एक बैग में विस्फोटक छुपाया गया है, जिससे बड़ा धमाका हो सकता है। जैसे ही ईमेल की जानकारी मिली, सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। बम निरोधक दस्ते ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी की, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी कोई बम या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम की तहरीर पर थाना शाहगंज में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम सेल को जांच में शामिल कर लिया है। ईमेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि आगरा एयरपोर्ट को इस प्रकार की धमकी पहले भी दो बार मिल चुकी है।
उत्तर प्रदेश के आगरा और कानपुर हवाई अड्डों के बाहर विस्फोटक सामग्री रखे होने की ईमेल से दी गयी धमकी फर्जी निकली। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आगरा के पुलिस उपायुक्त (शहर) सोनम कुमार ने बताया कि आगरा हवाई अड्डे के अधिकारियों को रविवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें हवाई अड्डे के पास एक बैग में शक्तिशाली विस्फोटक रखे होने का जिक्र था। उन्होंने बताया कि विस्फोटक रखे होने की धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में हवाई अड्डा परिसर की जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में शाहगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (4) (गुमनाम संचार माध्यम से आपराधिक धमकी) और आईटी अधिनियम की धारा 66 एफ के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ईमेल के स्रोत का पता लगाने और इसकी विश्वसनीयता का आकलन करने में जुटी है। वहीं, रविवार को एक ईमेल के जरिये कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे परिसर के पास विस्फोटक रखे होने का दावा किया गया।
चकेरी के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक पांडेय ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद पुलिस, स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते (बीडीएस), त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) व श्रान दस्ते की मदद से हवाई अड्डे की सघन तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह दहशत फैलाने के लिए की गई शरारत का मामला है।
पांडेय ने बताया कि मेल में अंग्रेजी में लिखा था कि हवाई अड्डे के आसपास रखे बैगों में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, “हम हवाई अड्डे और उसके आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं ताकि किसी भी असामान्य गतिविधि की पता लगाया जा सके।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने हवाई अड्डे के अधिकारियों को लिखित शिकायत देने को कहा है ताकि प्राथमिकी दर्ज की जा सके।
