बाराबंकी में सीमा विवाद में दो दिन तक फंदे से लटका रहा शव
बाराबंकी, अमृत विचार : तुम्हारा है, मेरा नहीं... के विवाद में एक युवक का शव दो दिन तक फंदे से लटकता रहा। इस शव को लेकर बाराबंकी में बड्डूपुर और सीतापुर की महमूदाबाद थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद हो गया। आखिरकार राजस्व टीम ने पहुंचकर सीमांकन किया तब महमूदाबाद थाना पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर ग्राम शैली कीरतपुर से पश्चिम दिशा में बुढ़वल सीतापुर रेलमार्ग के किनारे चिलवल के पेड़ से लटकता एक शव लोगों ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई लेकिन मौके पर इसलिए कोई नहीं गया क्योंकि घटनास्थल बड्डूपुर व महमूदाबाद थाने का सीमावर्ती क्षेत्र है। स्थानीय लोगों के अनुसार शव कई दिन पुराना है मगर यहां कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। दो दिन तक युवक अज्ञात बनकर पेड़ से लटकता रहा। बात बढ़ी तो दोनों थानों की पुलिस एकत्र हुई और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में सीमांकन किया गया। सीमांकन के बीच सीतापुर की थाना महमूदाबाद पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि कोतवाल अनिल सिंह तोमर ने बताया कि सीमा की जांच चल रही है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की पहचान की कोशिश की जा रही।
पुलिया से अचानक गिरे युवक की संदिग्ध मौत
रविवार की देर रात संदिग्ध हालात में पुलिया से गिरकर घायल युवक की सीएचसी में मौत हो गई। उधर इस घटना की खबर के बाद नौ माह की गर्भवती पत्नी समेत परिवार बेसुध हुआ जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी भग्गन यादव का एकलौता पुत्र अखिलेश यादव रविवार की देर रात गांव के बाहर स्थित सूरतगंज-फतेहपुर मार्ग की पुलिया पर बैठा हुआ था, तभी वह अचानक जमीन पर गिर गया जिससे उसके चेहरे पर चोटे भी आईं। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे परिजन अखिलेश को अचेत अवस्था में अस्पताल न ले जाकर घर लेकर चले आए।
जब घंटों तक युवक को होश नहीं आया, तो परिजन फतेहपुर सीएचसी ले गए। जहां पर डा. देशराज ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। मृतक अखिलेश शादी विवाह में खाना बनाने का काम करता था। कुछ समय पहले ही उसका विवाह अंजलि के साथ हुआ था, जो इस समय नौ माह की गर्भवती है। पति की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंजन की चपेट में आई महिला की मौत
क्षेत्र अंतर्गत कोठी गांव में सोमवार को खेत पर सिंचाई के दौरान इंजन की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कोठी कस्बा निवासी राम अचल चौहान सोमवार को अपने खेत में धान के बेरन की सिंचाई कर रहे थे। सिंचाई का काम पूरा होने के बाद करीब 11 बजे रामअचल ने पत्नी दयावती (55) से कहा कि इंजन बंद कर दो। महिला इंजन बंद करने जा ही रही थी कि पैर फिसलने की वजह से वह चलते इंजन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद परिजन तुरंत महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतका के पुत्र रोहित, मोहित पति रामअचल सहित अन्य परिजनों में रोना पिटना मचा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के पति और परिजन शव का पीएम करने के लिए तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में रिमझिम बारिश से सुकून, सफाई इंतजामों की खुली कलई
