बाराबंकी में रिमझिम बारिश से सुकून, सफाई इंतजामों की खुली कलई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एचटी तार गिरने से मवेशी मरा, सर्पदंश से महिला गंभीर, मनचाही बारिश से धान की रोपाई में जुटा किसान 

बाराबंकी, अमृत विचार : कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। गर्मी से परेशान आमजन व आसमान की ओर ताकते किसान की पीड़ा दूर हो गई। दूसरी ओर बारिश के इस क्रम का असर भी दिखने लगा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके जलभराव, कीचड़ जैसे हालात से दोचार हुए तो हाईटेंशन लाइन तार टूटने से एक मवेशी के मौत के अलावा पशुओं के लिए चारा लगा रही महिला सर्पदंश का शिकार हो गई।

रविवार को दोपहर बाद से शुरु हुई बारिश रात भर थमी रही तो लुढ़का पारा ऊपर की ओर बढ़ा। सोमवार को दोपहर तक बादलों व धूप की लुका छिपी के बीच भीषण उमस का माहौल रहा, लोग मौसम के इस उतार चढ़ाव से परेशान ही थे कि करीब एक बजे से तेज बौछार के साथ रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरु हुआ तो वह देर शाम तक जारी रहा। असर यह हुआ कि उमस आस पास फटकने नहीं पाई वहीं सोमवार की शाम को पारा 29 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी से परेशान आमजन ने राहत की सांस ली तो पशु पक्षियों को भी बड़ा सुकून मिला।

उधर किसानों की मुराद इस तरह पूरी हुई कि अब उसे बोरिंग तो क्या नहर के पानी की भी जरूरत नहीं पड़ रही। धान की रोपाई के लिए बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी। बेफिक्र हुआ किसान अब रोपाई के काम में जुट गया है। पूरे जिले में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश ने राहत तो दी लेकिन इससे साफ सफाई की कलई भी खुल गई, महज रिमझिम बारिश ने शहर में नाले नालियां चोक हुए, गंदा पानी सड़क पर बहता रहा। वहीं तमाम जगहों पर लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा, कीचड़ के बीच होकर निकलना मजबूरी बन गई। लोग बारिश पूर्व नगर पालिका परिषद के तैयारी के दावों को कोसते नजर आए। यही दशा ग्रामीण इलाकों की भी रही, कीचड़ व जलभराव के चलते मार्गाें पर चलना दूभर हो गया।  

एचटी तार मवेशी पर गिरा, मौत 
सूरतगंज में आंधी बारिश के चलते 11 हजार लाइन का तार टूटकर एक मवेशी पर जा गिरा। जिसके चलते मौके पर मवेशी की मौके पर मौत हो गई।यह मवेशी ग्राम बसंतपुर के रहने वाले जगमोहन यादव का है। हादसे की सूचना पर पहुंची पशु विभाग की टीम ने मवेशी का पोस्टमार्टम किया। बिजली के कर्मचारियों ने मामले की रिपोर्ट भेजने की बात कही है। 

सर्पदंश का शिकार हुई महिला
असंदरा थाना अंतर्गत दिलावरपुर गांव की बुजुर्ग सियारानी जानवरों के लिये चारा लगा रही थी। तसले में चारा भरने के दौरान सियारानी को किसी सांप ने डंस लिया। सियारानी ने शोर मचा कर परिजनों को इकट्ठा किया। परिजनों ने इलाज के लिये सीएचसी बनीकोडर भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिये भेजा गया।

यह भी पढे़ं:- विलुप्त हो रही 106 किस्म के पौधों का संरक्षण : 176 पंचायतों को मिलेंगे पौधे, 14 लाख से अधिक पौधों का होगा रोपण

संबंधित समाचार