डीजी परिवार कल्याण समेत स्वास्थ्य विभाग के 8 अधिकारी सेवानिवृत्त, सिविल अस्पताल में कार्यवाहक निदेशक बने डॉ.जीपी गुप्ता

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ.सुषमा सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के आठ अधिकारी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। शासन द्वारा रिक्त पदों पर नई तैनाती न होने की दशा में वरिष्ठतम अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। निदेशक मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण डॉ.कजली गुप्ता ने बतौर कार्यवाहक महानिदेशक परिवार कल्याण का कार्यभार संभाला है।

इसी क्रम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के निदेशक डॉ. सुनील भारतीय भी सेवानिवृत्त हो गए, उन्होंने अपर निदेशक लखनऊ डॉ. जीपी गुप्ता को कार्यभार सौपा है। वहीं, बलरामपुर के सीएमएस डॉ. एसके पाण्डेय ने अस्पताल निदेशक को कार्यभार सौपते हुए विदाई ली। 

इसके अलावा सेवानिवृत्त होने वालों में स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक उपचार डॉ.भानु प्रताप सिंह कल्याणी, निदेशक सीएचसी डॉ.कल्पना चौहान चंदेल, अपर निदेशक अलीगढ़ मंडल डॉ.राजेश कटियार, गौतमबुद्ध नगर से डॉ.राजेन्द्र कुमार, जिला चिकित्सालय गौतमबुद्ध नगर के सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल और बलरामपुर अस्पताल के ही डॉ.कृष्ण कुमार अपने उच्चतम अधिकारी को कार्यभार सौप सेवानिवृत्त हो गए हैं।

ये भी पढ़े : स्वास्थ्य के क्षेत्र में यूपी लगातार कर रहा तरक्की, जल्द बनेगा नंबर वन बोले ब्रजेश पाठक

संबंधित समाचार