अमरोहा : बारिश से भरभराकर गिरे दो मकान, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सहकारी समिति में पानी भरने से लाखों रुपये की खाद खराब

गजरौला, अमृत विचार। गजरौला में सोमवार को बारिश आफत बनकर गिरी। दो मकान भरभराकर गिर गए। ग्रामीणों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। सहकारी समिति में पानी भरने से लाखों रुपये कीमत का खाद खराब हो गया।

बीते दो दिन से जारी भारी बारिश अब लोगों के लिए आफत बनने लगी है। गली-मोहल्लों से लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों तक पानी भरा है। नेशनल हाईवे पर कई जगह सड़क पर पानी भरा है। सर्विस मार्ग भी जलमग्न हैं। क्षेत्र के गांव खाद गुर्जर निवासी अनीता पत्नी स्व.राजवीर का कच्चा मकान है। सोमवार सुबह उनका मकान बारिश के बीच भर भराकर गिर गया। वहीं गांव कुदैनी चक निवासी धर्मवीर का टीनशेड का मकान भी बारिश में गिर गया। दोनों पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस व हल्का लेखपाल को दी है। वहीं अल्लीपुर स्थित सहकारी समिति में भी बारिश का पानी भर गया। जिसके चलते गोदाम में रखा लाखों रुपये कीमत का खाद खराब हो गया। खाद खरीदने पहुंचे किसानों को भी परेशानी हुई। सचिव ने बताया कि बारिश का पानी समिति के कमरों तक में भर गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा: गांव कमालपुरी में तेंदुआ दिखने से फैली ग्रामीणों में दहशत

संबंधित समाचार