हेलो मैं स्टेशन मास्टर, डिरेल हुई वाराणसी एक्सप्रेस 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मौके पर पहुंचे प्रशासन, पुलिस के अधिकारी, एक घंटे बाद माकड्रिल का खुलासा, ली राहत की सांस

बाराबंकी, अमृत विचार : सोमवार रात बरेली-बनारस रेलमार्ग पर रसौली और सफदरगंज रेलवे स्टेशन के बीच वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर प्रशासन व पुलिस के अफसर पहुंच गए, हडकंप की स्थिति रही। हालांकि एक घंटे के बाद रेलवे माकड्रिल सामने आने पर सभी ने राहत की सांस ली। करीब एक घंटे के बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। 

सफदरगंज रेलवे स्टेशन मास्टर की ओर से कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि वाराणसी एक्सप्रेस ग्राम करमुल्लापुर के पास पटरी से उतर गई है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी सहित मसौली, सफदरगंज और कोतवाली देहात थानों की पुलिस फोर्स तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अधिकारियों को पता चला कि यह कोई वास्तविक रेल हादसा नहीं था, बल्कि रेलवे विभाग द्वारा डीआरएम सुनील वर्मा के निर्देश पर की गई एक मॉक ड्रिल थी। इस ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में विभागीय तैयारियों और स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया क्षमता की जांच करना था। करीब एक घंटे तक वास्तविक हादसे का भ्रम बना रहा। ड्रिल के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। रेलवे विभाग ने बाद में स्पष्ट किया कि यह मॉक ड्रिल पूर्व नियोजित थी और इससे यह प्रमाणित हुआ कि जिला प्रशासन आपदा की सूचना पर तेज़ी से और समन्वयपूर्वक कार्रवाई करता है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : चौराहे पर दरोगा से मारपीट कर वर्दी फाड़ी : एक गिरफ्तार, दो की तलाश

संबंधित समाचार