लखीमपुर खीरी: कुत्ते के हमले में दो बच्चों समेत छह लोग घायल...दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव के गांव गुलौला में मंगलवार की शाम एक कुत्ते ने हमला कर दो बच्चों समेत छह लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ग्रामीणों ने एक कुत्ते को घेर कर मार डाला। सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में चार साल के दिव्यांश और 11 वर्षीय सोनी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव के साथ ही आसपास के गांवों में भी आवारा कुत्तों की दहशत व्याप्त हो गई है। 

घटना मंगलवार की शाम करीब सात बजे हुई। आवारा घूम रहे एक कुत्ते ने लोगों को निशाना बनाकर उन्हें काटने लगा। इससे गांव में हड़कंप मच गया। कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय दिव्यांश पर हमला कर दिया। उसे गिराकर गर्दन काटने की कोशिश की, इससे उसकी गर्दन पर गहरे घाव हो गए। वहीं 11 वर्षीय सोनी के पेट और पीठ को नोचकर गहरे घाव कर दिए। गांव के ही वेद प्रकाश, सुरेश दीक्षित समेत छह लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।

इससे गांव में चीख पुकार मच गई। दरवाजों को बंद कर बच्चे और बूढ़े घरों में दुबक गए। ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाई और दौड़कर हमला कर रहे कुत्ते को घेर कर लाठियों से पीटकर मार डाला। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सभी घायलों को आनन-फानन में परिजन सीएचसी बेहजम लाए और भर्ती कराया। जहां पर स्थिति नाजुक होने के चलते डॉक्टर ने सभी घायलों को जिला अस्पताल मोतीपुर रेफर कर दिया, जहां पर उनका उपचार जारी है। कुत्ते के हमले से गांव के ही सर्वेश की भैंस, सर्वेश कुमार की पड़िया, संदीप कुमार और संतराम के बकरो को भी काटकर घायल कर दिया।  
 
एसडीएम ने गांव पहुंचकर घायलों का जाना हाल
कुत्ते के हमले में दो बच्चों समेत छह लोगों के घायल होने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम मितौली रेनू मिश्रा गांव गुलौला पहुंची। उन्होंने घायलों के परिवार वालों से पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाज सीएचसी पहुंची, जहां घायलों का हाल जाना। एसडीएम ने घायलों के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर से जानकारी ली और बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। 

घायल पशुओं को लगाई वैक्सीन
कुत्ते के पशुओं को हमला कर घायल करने की सूचना मिलते ही पशु चिकित्साधिकारी नीमगांव डॉ. सौरभ टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने कुत्ते के हमले से घायल हुए पशुओं को वैक्सीन लगाई। पशु चिकित्सक ने बताया गांव में वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। घायल सभी पशुओं को पांच-पांच वैक्सीन लगाई जाएगी। ग्रामीणों ने कुत्ते को मार दिया गया है। इससे अब यह पता लगा पाना मुश्किल है कि वह पागल था कि नहीं। 

संबंधित समाचार