बाराबंकी में कोर्ट की फटकार के बाद दर्ज हुई एफआईआर : एक साल बाद लेन-देने के विवाद की रिपोर्ट दज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : उधार ली गई रकम चुकाने के बाद भी ब्याज की उगाही को लेकर विवाद हुआ, ब्याज न देने पर दम्पत्ति के साथ मारपीट की गई। थाने से लेकर एसपी तक सुनवाई न होने के बाद कोर्ट की शरण ली गई, करीब एक साल बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम किठूरी निवासी अन्नू और उनकी पत्नी पूजा देवी से जुड़ी है। अन्नू ने ठेकेदारी कार्य के लिए सफीकुल रहमान नामक व्यक्ति से लेबर उपलब्ध कराने के लिए 2.5 लाख रुपये उधार लिए थे। बाद में यह पूरी राशि किस्तों में वापस भी कर दी गई। आरोप है कि रकम चुकता करने के बावजूद सफीकुल रहमान जबरन 10 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज की मांग करने लगा, जबकि ब्याज को लेकर कोई पूर्व सहमति नहीं थी। जब उन्होंने ब्याज देने से इनकार किया, तो 20 जुलाई 2024 की रात लगभग 10 बजे विपक्षी उनके घर में जबरन घुस आए और मारपीट की। महिला के साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई।

शोर सुनकर पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर जान बचाई। घटना के बाद थाना सफदरगंज में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को भी डाक द्वारा प्रार्थना-पत्र भेजा गया, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। थकहार कर पीड़िता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में गुहार लगाई, जहां से आदेश मिलने पर लगभग एक साल बाद अब रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : 32 वर्ष से नहीं बढ़ी प्राधिकरण की जमीन, बदल गये 23 वीसी

संबंधित समाचार