प्रयागराज : टीआर के पन्ने बदले, तीन कर्मचारी फंसे 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रिटायर कर्मचारियों के खिलाफ शासन ने कार्रवाई की दी अनुमति 

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के तीन कर्मचारियों ने सारणीयन पंजीयन
(टैबुलेशन रजिस्टर ) का पन्ना कई वर्ष पहले फाड़कर बदल दिया था। उस समय उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर हुई थी।वह तीनों कर्मचारी अब रिटायर हो गये है लेकिन शासन ने आज तीनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दें दी है। यूपी बोर्ड मुख्यालय में रिटायर तीनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारियां शुरू हो गयी है।

वर्ष -2012 में मण्डल स्तर पर राजकीय इण्टर कालेजों में शिक्षकों की भर्ती हुई थी जिसमें प्रयागराज जिले के अभ्यर्थियों में से कई ने फर्जी मार्कशीट लगाया था।  सत्यापन के दौरान यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के तीन कर्मचारियों प्रमोद तिवारी प्रधान सहायक, राजेश कुमार और प्रदीप सिंह प्रशासनिक अधिकारी ने टीआर बदल दिया था। मामले की शिकायत में तीनों कर्मचारियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।

इस दौरान प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के तीनों कर्मचारी अब रिटायर हो गये है। यूपी बोर्ड ने शासन से कारवाई के लिए अनुमति मांगी थी इस पर शासन ने अनुशासनिक कार्रवाई की अनुमति दें दी है। यूपी बोर्ड मुख्यालय के अपर सचिव प्रशासन सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने तीनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दे दी है।

आठ वर्ष बाद 703 शिक्षकों का ब्लाक स्तर पर हुआ तबादला

प्रयागराज जिले में आठ वर्ष बाद 703 परिषदीय शिक्षक - शिक्षिकाओं का जिले के अंदर स्थानांतरण और समायोजन हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त और कार्यभार परिषदीय विद्यालयों में ग्रहण करवा रहे हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से 30 जून की देर शाम जारी सूची में प्रदेशभर के 20182 शिक्षक, शिक्षिकाओं का आठ वर्ष बाद जिले के अंदर तबादले हुए है। इनमें से प्रयागराज के 703 शिक्षक, शिक्षिकाओं को मनमाने स्कूलों (स्वैच्छिक तबादला) में स्थानान्तरण का लाभ आठ वर्ष बाद मिला है। 2017 के बाद यह पहला मौका है जब शिक्षकों का जिले के अंदर ट्रांसफर हुआ है।  जिले के अंदर तबादले और समायोजन के लिए पूरे प्रदेश से 33,4,84 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिन स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक थे उनसे 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे और 30 जून को तबादला हो गया।

यह भी पढ़ें:- उम्रकैद : नाबालिग का अपहरण करने के बाद की थी घिनौनी हरकत... अदालत ने सुनाया फरमान

संबंधित समाचार