लखनऊ : सवारी बैठाने के विवाद में ऑटो चालक को मारा चाकू
तीन आरोपी गिरफ्तार, पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज
अमृत विचार: उतरेठिया शहीद पथ पुल के नीचे बुधवार सुबह सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो वालों के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ने पर एक पक्ष के तीन लोगों ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ऑटो चालक घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
उतरेटिया के रहने वाले ऑटो चालक रामानंद यादव रोजाना की तरह बुधवार सुबह 9:30 बजे के लगभग शहीदपथ पुल के नीचे पहुंचे। जैसे ही उन्होंने सवारियों को उतारा तो उनका एक पूर्व परिचित दूसरे ऑटो से उतरकर उनके ऑटो में बैठ गया। आरोप है कि यह देखते ही दूसरा ऑटो चालक रामानंद से गाली-गलौज करने लगा। रामानंद विरोध करते हुए आगे बढ़ गया।
इसपर तैश में आए ऑटो चालक ने अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों को बुलाकर उसका पीछा किया और जबरन ऑटो रोककर चाकू से पेट पर वार किए। हमले में वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेरकर आरोपी सागर तिवारी, सौरभ तिवारी और रामजी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ में नौकरानी ने फर्जीवाड़ा कर बेची एनआरआई की पुश्तैनी जमीन
