लखनऊ में नौकरानी ने फर्जीवाड़ा कर बेची एनआरआई की पुश्तैनी जमीन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जाली आधार कार्ड बनाकर खुद को दिखाया था मकान मालिक की पत्नी, गोसाईंगंज थाने में आरोपी मां-बेटे व हिस्ट्रीशीटर समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार: एनआरआई सीमा हैदर ने पैतृक मकान की नौकरानी, उसके बेटे, हिस्ट्रीशीटर समेत चार पर जाली दस्तावेज बनाकर पुश्तैनी जमीन 37.51 लाख में बेचने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर गोसाईंगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एनआरआई सीमा हैदर का पैतृक घर गंगा प्रसाद रोड अमीनाबाद में हैं। जन्म के बाद से ही सीमा पिता स्व. गुलाम अलाउद्दीन हैदर के साथ कनाडा में रह रही हैं। गुलाम ने कई साल पहले अमीनाबाद वाले मकान की देखरेख के लिए एक कमरा रुश्दा खातून को रहने के लिए दिया था। साथ ही मुख्तारे आम (पॉवर ऑफ अटार्नी) सुशांत गोल्फ सिटी की रहने वाली परिचित चिंकी तुली के नाम पर किया था। साथ ही अपनी सारी संपत्ति की वसीयत सीमा और उसकी बहन रोमाना हैदर के नाम की थी।

चिंकी ने बताया कि आरोपी रुश्दा व उसके बेटे आतिफ ने वर्ष 2013 में मकान और कृषि भूमि हड़पने की कोशिश की थी। जानकारी पर गुलाम ने आरोपियों के खिलाफ अमीनाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। 14 जनवरी 2020 को कनाडा में ही गुलाम की मौत हो गई थी। जिसके बाद रुश्दा ने 30 दिसंबर 2021 में गोसाईगंज के हिस्ट्रीशीटर फुरकान अब्बासी, बेटे आतिफ अली और अभिषेक यादव के साथ मिलकर जाली आधार कार्ड बनवाया। फिर खुद को गुलाम अलाउद्दीन हैदर की पत्नी होने का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय से जारी कराकर जून 2022 में गुलाम की पुश्तैनी जमीन 18 लाख में सैयद औसाफ हुसैन को बेच दी।

साथ ही कुछ जमीन जुलाई 2022 में शरीफ खान को 18 लाख और अमरेंद्र उपाध्याय व अनिल सिंह को 1.51 लाख में बेच दिया। सीमा के भारत लौटने पर उन्हें जानकारी हुई। पैरवी के चलते सीमा ने चिंकी तुली को मुख्तारेआम (पॉवर ऑफ अटार्नी) बनाते हुए मोहनलालगंज तहसील में वाद दायर कराया। एनआरआई का आरोप है कि 19 नवंबर 2024 चिंकी गोसाईगंज के अमेठी स्थित अपने खेत में थी। तभी चारों आरोपी पहुंचे और पैरवी करने के कारण पीट दिया। घटना की जानकारी चिंकी ने सीमा को दी। उसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। निर्देश पर गोसाईंगंज पुलिस ने मां-बेटे समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:-अंसल फर्जीवाड़ा : प्लॉट व फ्लैट के नाम पर सात लोगों से ठगे 36 लाख

संबंधित समाचार