मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से गिरकर MBBS छात्र की मौत, खून से लथपथ मिला शव
केजीएमयू में कार्यरत डॉक्टर पिता को दी गयी सूचना
लखनऊ, अमृत विचार। झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर लखनऊ निवासी एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई। बुधवार सुबह उसका खून से लथपथ शव मिला। वह एक दिन पहले ही घर से झांसी गया था, वहां मंगलवार रात एक दोस्त के कमरे में सोया था। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि छात्र की मौत हादसा है या खुदकुशी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ के निरालानगर निवासी डाॅ. रवि खन्ना केजीएमयू में मेडिसिन विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी निधि स्कूल चलाती हैं। उनका बेटा सार्थक खन्ना (22) झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 2022 बैच का एमबीबीएस का छात्र था। वह पैरामेडिकल कॉलेज स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्टल के कमरा नम्बर-58 में रहता था। साथी छात्रों ने बताया कि मंगलवार रात में सार्थक लखनऊ से लौटा था।
देर रात हॉस्टल पहुंचने पर दोस्त युवराज के कमरे पर सो गया। बुधवार सुबह करीब 7:45 बजे बालकनी का दरवाजा खुला था। हॉस्टल के छात्रों ने देखा कि सार्थक जमीन पर लहूलुहान पड़ा है। आनन-फानन इमरजेंसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना फैलते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्र सार्थक कमरा नंबर 60 की बालकनी से नीचे गिरा है। घटना की जानकारी परिजन को दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
