बरेली: कांवड़ के मार्गों पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें, खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट और रेट लिस्ट लगाएंगे दुकानदार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। शिवभक्त कांवड़ तैयार करने में जुटे हैं। पुलिस-प्रशासन, कानून और यातायात व्यवस्था मजबूत बनाने में लगा है। कांवड़ यात्रा के चिन्हित मार्गों की मरम्मत चल रही है। जिन मार्गों से कांवड़ यात्रा गुजरेगी, वहां के दुकानदारों को अपनी दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का निर्देश है। इस पर फिर बहस छिड़ गई है। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विपक्ष पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि ये क्रेता का अधिकार है। नेमप्लेट या रेट लिस्ट लगाने में आखिर गलत क्या है? योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने भी दुकानों पर नेमप्लेट का समर्थन किया है। 

कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से प्रारंभ हो रही है जो 9 अगस्त तक चलेगी। शिवभक्त भगवान शिव की आराधना में ये कांवड़ यात्रा करते हैं। सावन के पवित्र माह में हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री या फिर किसी दूसरे पवित्र स्थल से गंगा जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुवार को राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी तरह पश्चिमी यूपी से लेकर अन्य जिलों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। 

बुधवार को बरेली के डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने कांवड़ और मुहर्रम को लेकर बैठक कर तैयारियों की स्थिति जानी। स्पष्ट किया कि कांवड़ रूट पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी। कांवड़ा यात्रा के मार्गों पर लगनी वाली दुकानों और ठेलों पर दुकानदार अपना नाम और रेट लिस्ट जरूर लगाकर रखेंगे। खाद्य पदार्थों पर निगरानी की जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी संभालेंगे। 

जुलूस के रूट पर ट्रांसफॉर्मर की बैरिकेडिंग की जाए और तारों को टाइट किया जाए। इसके अलावा, कांवड़ यात्रा मार्गों पर सड़कों की मरम्मत की स्थिति जानी। उधर, अखिल भारत हिंदू महासभा ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अजय कुमार को मांगपत्र देकर सावन से पहले सड़कें ठीक करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अलखनाथ मंदिर जाने वाले सिटी स्टेशन रोड की हालत खराब है-इसे सही किया जाए। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के मद़देनजर पुलिस के अधिकारियों को चाक-चौबंध व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। जुलूस और यात्रा के मार्ग चिन्हित हैं, जहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पीस कमेटी की बैठकों में पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि परंपरागत मार्गों से ही निकला जाएगा। त्योहारों पर कोई नई परंपरा नहीं पड़ेगी। सभी लोग इसका ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण और सद्भाव के साथ अपने पर्व मनाएंगे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: भाजपा नेता को हवालात में डालना पड़ा भारी...बिहारीपुर चौकी इंचार्ज को हटाया

संबंधित समाचार