रामपुर: मनचलों पर कार्रवाई...महिला सिपाही से छेड़खानी करने वाले युवकों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। महिला थाने में तैनात सिपाही से छेड़खानी करना भारी पड़ गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही महिला सिपाही ने  वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।  

महिला थाने में तैनात एक महिला सिपाही का कहना है कि वह हाईवे किनारे स्थित एक होटल से खाना लेकर जा रही थी कि रास्ते में उससे दो लोगों ने छेड़खानी कर दी। आरोपियों ने महिला सिपाही की वीडियो भी बनाई। उसके शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए। आरोपी फरार हो गए।

पीड़िता ने वीडियो बनाने और आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग करते हुए 50 हजार रुपये मांगने का आरोप भी लगाया है। तहरीर के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज  कर ली है। मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-रामपुर: पति को छोड़ युवक संग लिव इन में रही...प्रेमी छोड़कर भागा तो बोली 'मेरी शादी करवाओ'

संबंधित समाचार