लखीमपुर खीरी : बुआ के घर से वापस आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, साथी घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

घायल की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

बेहजम, अमृत विचार। लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर गांव गौरिया के पास पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। दोनों बुआ के घर से वापस अपने गांव आ रहे थे। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना खीरी के गांव सरैया निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना खान का पुत्र साकिब (18) गांव के ही साथी चांद बाबू (17) के साथ बुधवार शाम को अपनी बुआ के घर थाना फरधान के गांव गौरिया मेहमानी गए थे। गुरुवार को दोनों बाइक से घर वापस आ रहे थे। जमवारी पुल के पास लखीमपुर की तरफ से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि साकिब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चांद बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस 108 से सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर हादसे की खबर जब गांव पहुंची तो  मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिकअप और बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: तत्काल टिकट बुक करने को डिजिटल प्रमाणीकरण जरूरी

संबंधित समाचार