लखीमपुर खीरी: तत्काल टिकट बुक करने को डिजिटल प्रमाणीकरण जरूरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रेलवे ने रिजर्वेशन तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव कर दिया है। ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए यात्री को आधार के माध्यम से अपनी पहचान डिजिटल रूप से प्रमाणित करनी होगी। इसका उद्देश्य दलालों द्वारा टिकटों की अवैध बुकिंग पर अंकुश लगाना है। रेलवे ने एक जुलाई से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ई-आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया है और 15 जुलाई से स्टेशन के काउंटर पर भी यह अनिवार्य हो जाएगा।

रेलवे ने एक जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है, जिससे दलालों के माध्यम से होने वाली अवैध बुकिंग पर रोक लगाई जा सके। नए नियम के तहत एक जुलाई से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते समय ई-आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा। इसमें यात्री को अपने आधार नंबर से पहचान सत्यापित करनी होगी। इसके लिए आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

इसके दर्ज होने के बाद ही टिकट बुक होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे फर्जी टिकट बुकिंग पर रोक लगेगी, जिसका लाभ आम यात्रियों को मिलेगा। स्थानीय रेलवे प्रशासन के मुताबिक इस सुविधा से आम यात्री लाभान्वित होंगे।

संबंधित समाचार