UP IPS Transfer: योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का किया तबादला, गोरखपुर जोन के ADG बने मुथा अशोक जैन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए  तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक मुथा अशोक जैन को गोरखपुर जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वह अभी तक भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

cats

इसी तरह आईपीएस पीसी मीणा को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें नियुक्त किया गया है। पीसी मीणा मौजूदा समय में पुलिस महानिदेशक सीएमडी, यूपी पुलिस आवास निगम के साथ महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

डॉ के एस प्रताप कुमार को पुलिस महानिदेशक सीएमडी, पुलिस आवास निगम नियुक्त किया गया है। डॉ. केएस प्रताप मौजूदा समय में पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

संबंधित समाचार