Bareilly: स्मैक तस्कर को एक दिन पहले भेजा था जेल...मौत के बाद परिवार का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिस शख्स को पुलिस ने एक दिन पहले स्मैक तस्करी के आरोपी में गिरफ्तार कर जेला भेजा था गुरुवार को उसकी मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। परिजनों ने जिला अस्पताल में पहुंचकर हंगामा काटा। पुलिस पर मारपीट और 10 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया।

दरअसल बुधवार को पुलिस ने मणिपुर से कच्चा माल मंगाकर आसपास के जिलों में स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया था। साथ ही छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। जिनमें फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी 28 वर्षीय आदेश तिवारी पुत्र सतपाल तिवारी को भी पुलिस ने जेल भेजा था। गुरुवार को आदेश तिवारी की मौत हो गई। आदेश की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई। इसके अलावा 10 लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया। मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।

दरअसल बुधवार को एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर बरेली में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस को सूचना मिली कि इज्जतनगर के रेलवे रोड नंबर 5 स्थित पुराने खंडहर में स्मैक तस्कर हैं। पुलिस छापा मारा तो यहां 6 तस्कर पकड़े गए, जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने उनके पास से 3 किलो 526 ग्राम स्मैक बरामद की। 1.46 लाख रुपये कैश, दो वाहन और स्मैक बनाने का सामान बरामद किया था। आदेश समेत पकड़े गए तस्कर फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले हैं।

संबंधित समाचार