लखनऊ में कार ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

दुधमुही बेटी की दवा लेने जा रहा था परिवार, पति, बेटा व बेटी घायल, मड़ियांव के मोहिबुल्लाहपुर रेलवे स्टेशन की घटना, पुलिस कर रही जांच

लखनऊ, अमृत विचार : मड़ियांव के मोहिबुल्लाहपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में पति, पत्नी, दुधमुंही बेटी और बेटा घायल हो गये। कार चालक भागने के चक्कर में रफ्तार बढ़ाई तो पहिया से महिला का सिर कुचल गया। हादसे में घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला की मौत हो गई। वहीं पति, बेटा और छह माह की बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी रंजीत बुधवार रात करीब नौ बजे अपनी पत्नी शिवानी शाह गुप्ता ,बेटे युवान के साथ छह महीने की दुधमुंही बच्ची काव्या की दवा लेने डाक्टर के पास जा रहे थे। छोटे भाई आकाश ने बताया कि मोहिबुल्लाहपुर रेलवे स्टेशन के पास यह लोग पहुंचे थे तभी अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शिवानी और बेटी काव्या बाइक से छिटककर सड़क पर गिर गई। दोनों को गिरता देख कार चालक भागने लगा।

इसी चक्कर में रफ्तार बढ़ाई, उसके कार पहिया शिवानी के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। हादसा होते ही आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। हादसे में परिवार के चारों सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। रंजीत, उसके बेटे युवान और बेटी काव्या की हालत नाजुक बनी हुई है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक पोस्टमार्टम कराकर शिवानी के शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। भाई आकाश ने बताया कि रंजीत फास्ट फूड का ठेला चलाता था। इंस्पेक्टर के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-आठवीं मुहर्रम का जुलूस : पुराने लखनऊ के बदले रहेंगे कुछ मार्ग, इन वैकल्पिक रास्तों का करें चयन

संबंधित समाचार