लखीमपुर खीरी : दुधवा जंगल से निकले हाथियों ने रौंदी कई एकड़ गन्ने की फसल
फसल देख फफक पड़े बौधिया कलां के किसान
मझगईं, अमृत विचार। मझगईं वन रेंज क्षेत्र में किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बाघ, तेंदुए के साथ अब हाथियों ने उनकी नींद उड़ा दी है। बुधवार की रात दुधवा जंगल से निकलकर गांव बौधिया कलां पहुंचे हाथियों के झुंड ने किसानों की दस एकड़ से अधिक की फसल रौंद कर नष्ट कर दी। सुबह खेतों पर पहुंचे किसान फसल की दशा देखकर फफक पड़े।
क्षेत्र में पिछले दिनों बाघ और तेंदुए का काफी आतंक था। कई लोग इनके हमले से घायल हुए और मारे जा चुके हैं। इससे ग्रामीणों में बाघ और तेंदुए का खौफ आज भी है। आलम यह है कि किसान सूरज ढलते ही खेतों की तरफ आने-जाने से कतराते हैं। बाघ और तेंदुए के खौफ के बीच किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। गुरुवार की रात दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकल कर आए हाथियों के झुंड ने गांव बौधिया कलां के खेतों में जमकर उत्पात मचाया। गांव निवासी कृष्ण कुमार, रामकिशुन, हरिश्चंद्र,विजय पाल, श्रीचंद, रायबहादुर, अरुण कुमार, अनिल कुमार, केशवराम, नन्हू, देशकुमार आदि किसानों की दस एकड़ से अधिक गन्ने की फसल को रौंदकर तहस नहस कर दिया। किसान सुबह जब खेतों की तरफ गए तो रौंदी फसल देखकर उनकी आंखें भर आईं। मझगई रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि किसानों की जमीन जंगल किनारे है। पास में ही सरजू नाला भी है। हाथी पानी पीने उसी नाले में आते रहते है। नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: इंस्टाग्राम पर पहले की दोस्ती, फिर अश्लील फोटो बनाकर किया वायरल
