लखनऊ में बाइकर्स गैंग पुलिस को दे रहा चुनौती : महिला डॉक्टर समेत दो लोगों का छीना मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ में बाइकर्स गैंग ने दो अलग-अलग घटनाओं में महिला डॉक्टर और युवक से मोबाइल लूट लिया। पहली घटना कृष्णानगर इलाके की है, जहां अपोलो अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। दूसरी घटना पारा इलाके की है, जहां बाइक सवार लुटेरों ने युवक का मोबाइल छीन लिया।

महिला डॉक्टर से मोबाइल लूट : मूल रूप से तेलंगाना हैदराबाद निवासी डॉ. जय श्रावणी दोनेपूडि विभूतिखंड इलाके में रहती हैं। गुरुवार सुबह करीब 10:45 बजे वह अपोलो अस्पताल में नाइट ड्यूटी कर घर जाने के लिए निकली। उन्होंने बताया कि वह मोबाइल पर बात करते हुए अवध चौराहे की तरफ जा रही थी। इसी बीच पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर आईफोन छीन लिया। पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश फर्राटा भरते हुए भाग निकले।

युवक से मोबाइल लूट: दुबग्गा के बसंत कुंज कॉलोनी निवासी आर्यन गुप्ता 29 जून की रात कुछ काम से हंसखेड़ा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सिंधी चौराहे के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया। बदमाशों के भागने पर पीड़ित ने एक बाइक का नंबर नोट कर लिया।

पुलिस जांच में जुटी

दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है। कृष्णानगर पुलिस ने अस्पताल से नहर चौराहे के बीच के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पारा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:- ज्ञानवापी वजूखाने के ASI सर्वेक्षण की मांग, इलाहबाद हाईकोर्ट में टली याचिका पर सुनवाई

संबंधित समाचार