Lucknow University में आज से दो पालियों में शुरू होगी प्रवेश परीक्षा, 1204 स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आज से प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो रही हैं जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने विस्तृत नियमावली जारी किया है। विश्वविद्यालय के स्नातक प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 के अंतर्गत आज प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:30 से 12 बजे तक होगी जिसमें डीफार्मा के 365 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4 बजे तक होगी जिसमें बीएससी कृषि में प्रवेश लेने वाले 839 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि प्रवेश पत्र में उल्लिखित सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें एवं उनका पालन करें। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा प्रारंभ होने के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने दो फ़ोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड में से कोई भी पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर आयें। खाने पीने की सामग्री में से सिर्फ पानी की बोतल पारदर्शी बोतल में ला सकते हैं। परीक्षा मल्टीप्लस च्वाईस प्रश्नों के आधार पर होगी, इसलिए ओएमआर भरने के लिए छात्र नीला और काला बाल पॉइंट पेन लेकर अवश्य आएं।
