लखीमपुर खीरी: जुम्मनपुरवा कांड...भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया सरकारी जमीन खाली कराने का अल्टीमेटम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव जुम्मनपुरवा में आठ साल के बच्चे की हत्या के मामले में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों के सामने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने एसडीएम से कहा  कि पूरी सरकारी भूमि को खाली कराएं। साथ ही पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 
बता दें कि गांव जुम्मनपुरवा निवासी अनुसूचित जाति के जमुना का आठ वर्षीय पुत्र पप्पू गुरुवार की शाम घर से गांव में ताजियों का जुलूस देखने गया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं आया। उसी दिन देर शाम उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक केले के खेत में बबूल के पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ था। उसकी गर्दन में दुपट्टे का फंदा कसा था। बच्चे के परिजन जमीन विवाद में गांव के ही जाहिद, मुमताज, छोटे आदि पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था। मामला दो दो समुदायों के बीच का होने के कारण तनाव व्याप्त हो गया था और रात करीब 11 बजे तक बवाल हुआ था। दूसरे दिन भी बजरंग दल, भीम आर्मी आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। 

इससे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए थे। बवाल को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, विधायक शशांक वर्मा, जिला महामंत्री विनोद लोधी समेत भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा। इस दौरान परिवार वालों से मुलाकात की और कहा कि दोषी किसी भी दशा में बक्शे नहीं जायेंगे। गांव वालों ने कई सालों से हो रहे विवादों के शिकायती पत्र टीम को दिए। जमुना ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने एसडीएम राजीव निगम से पूरी सरकारी भूमि खाली करने को कहा। सीओ महक शर्मा ने गांव में पुलिस बल तैनात करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान शशिकांत चतुर्वेदी, सभासद अमित वर्मा, उमेश मौर्य, रामकुमार, कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ले रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अफसरों और पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान एसडीएम निघासन राजीव निगम, सीओ महक शर्मा समेत कई अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। भरी पंचायत में मृतक आठ साल के बच्चे पप्पू के बाबा ने सामने बैठे एसडीएम राजीव निगम को खूब खरीखोटी सुनाई और उनकी तरफ अंगुली उठाकर कहा कि यह परगनाधिकारी अधिकारी नहीं.  परगना अधिकारी के भेष में डाकू बैठा है। रुपये लेकर फाइल दबवा देता है।  पंचायत में मौजूद किसी ने इस पूरे मामले की वीडियो भी बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

लेखपाल विद्योतमा की कई शिकायत होने के कारण एसडीएम ने उनका स्थानांतरण कर दिया है। एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि लेखपाल के खिलाफ जांच चल रही है। यदि सही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार दिव्यांशु शाही ने बताया कि अदलाबाद और हरसिंगपुर का चार्ज लेखपाल के पास था। लेखपाल की दोनों ग्राम पंचायत से शिकायत थी। मामले की जांच चल रही है।

प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों इन्ताज अली उर्फ छोटे, मुमताज अली, जाहिद अली, और नय्यूम को गिरफ्तार कर चालान भेजा है। आरोपी के एक बेटे की शिकायत मिली है कि उसने गांव के एक व्यक्ति को धमकाया है। उस शिकायत पर भी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार