Lucknow News: एक्सपायरी इंजेक्शन चढ़ाने वाली नर्स निलंबित, स्टोर प्रभारी को मिला नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सरोजनीनगर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में मरीजों को एक्सपायर इंजेक्शन चढ़ाने मामले में अस्पताल प्रशासन ने जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाई गई नर्स को निलंबित कर दिया है। वहीं घटना के लिए दूसरे जिम्मेदार स्टोर प्रभारी को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया गया है।

डीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब किया है। जिसके बाद हरकत में आए अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई किया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के महिला वार्ड में गुरुवार को महिला मरीजों को नर्स ने एक्सपायरी इंजेक्शन सिप्रोफ्लॉक्सीन चढ़ा दिया था। 

एक तीमारदार की नजर इंजेक्शन पर गई तो देखा वह एक्सपायर हो चुका है। जिसका बैच नंबर 0787 है। इसकी मैनुफैक्चरिंग डेट दिसंबर 2021 और एक्सपायरी डेट नवंबर 2024 दर्ज है। इसे लेकर कई तीमारदारों ने स्टाफ से आपत्ति जताई। नर्स इस घोर लापरवाही को मानने की बजाय तीमारदारों से भिड़ गई थी। 

एक्सपायर इंजेक्शन चढ़ाने को लेकर काफी देर तक वार्ड में हंगामा हुआ था। वहीं इस पूरे मामले में डीएम ने अस्पताल प्रभारी से रिपोर्ट तलब किया था। जिसके बाद अस्पताल प्रभारी ने नर्स को निलंबित करके रिपोर्ट भेजा है। वहीं दवा स्टोर प्रभारी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। अफसरों का कहना है स्टोर प्रभारी पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी है।

संबंधित समाचार