मूड अच्छा है वरना अंजाम देखते... युवकों ने युवती पर बुर्का उतारने का बनाया दबाव, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। दुबग्गा इलाके में आईआईएम रोड पर गुरुवार दोपहर युवक के साथ बाइक से जा रही युवती का दो युवकों ने पीछा किया। उससे अभद्रता कर बुर्का उतरवाने का दबाव बनाया। युवती के विरोध पर छेड़छाड़ शुरू कर दी। शनिवार को आरोपियों की ओछी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपियों में काकोरी के हाता रहीम बासित का रहने वाला हयात और काजी गढ़ी का एजाज है। पीड़िता या उसके परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी है। जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो आईआईएम रोड का है। 

गुरुवार दोपहर एक युवक बाइक पर पीछे युवती को बैठाकर आईआईएम रोड के रास्ते जा रहा था। युवती बुर्का पहने थी। जबकि युवक की बाइक में भगवा झंडा लगा था। यह देख हयात और एजाज ने दोनों को रोक लिया। बाइक सवार बढ़ने लगता है, तो उसको धमकी देते हैं चले मत जाना। 

इसके बाद एक बाइक सवार रोकने की वजह पूछता हैं, तो युवक युवती को बुर्का उतारकर घुमाने के लिए बोलते हैं। युवक के विरोध पर आरोपी धमकी देते हैं कि मूड अच्छा है वरना अंजाम देखते। धमकी से घबराया हुआ युवक अपने साथ वाली युवती को ई-ऑटो पर बैठा देता है और वहां से भेजना लगता है।

इसके बावजूद बाइक सवार लड़के उसे रुके रहने के लिए कहते हैं। लोगों के जुटने पर बाइक सवार युवक भी चला गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित युवक-युवती ने कोई लिखित में शिकायत नहीं की थी। घटना का वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

संबंधित समाचार