पीलीभीत: बाघ ने लगाई छलांग...गिरकर घायल हुए बाइक सवार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पूरनपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड से अपनी बहन के घर आ रहे बाइक सवार दंपति पर जंगल क्षेत्र में बाघ ने हमला कर दिया। इससे बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी घायल हो गए। उन्हें सीएचसी भर्ती कराया है।

उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के कस्बा खटीम की शिव कालोनी के रहने वाले राकेश पुत्र अनिल की बहन माधोटांडा में रहती हैं। रविवार को राकेश अपनी पत्नी फूलती मंडल, बेटे रोशन और शिवान के साथ बाइक से अपनी बहन के घर माधोटांडा आ रहे थे। माधोटांडा खटीमा मार्ग पर महोफ रेंज में अचानक राकेश की चलती बाइक पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले के बाद बाइक गिर गई। 

इस दौरान सामने से कार आ गई और बाघ फिर जंगल में घुस गया। बाइक गिरने से राकेश और उनकी पत्नी फूलती घायल हो गई। दोनों उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी पहुंचे। जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। राकेश ने बताया कि अचानक चलती बाइक पर बाघ ने छलांग लगा दी। गनीमत रही इस दौरान कार आ गई, जिससे वह बाल बाल बच गए।

संबंधित समाचार