UP News: सभी 19 डेंटल कॉलेजों ने घोषित की BDS की फीस, गाजियाबाद में सबसे महंगा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रदेश सरकार के निर्देश पर, राज्य स्तरीय आठ सदस्यीय टीम ने संस्तुति दी शुल्क की

लखनऊ, अमृत विचार। गाजियाबाद के आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस (स्नातक ) करने के लिए पांच लाख 52 हजार 960 रूपए वार्षिक शुल्क अदा करने होंगे, यह प्रदेश का सबसे महंगा कॉलेज है, जबकि बरेली के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साईंसेज, मेरठ में कालका डेंटल कॉलेज, आजमगढ़ में डेंटल कॉलेज, बाराबंकी में चंद्रा डेंटल कॉलेज और गाजियाबाद के इंद्र प्रस्थ डेंटल कॉलेज में बीडीएस मात्र दो लाख 93 हजार में हो जाएगा। साथ ही छात्रावास और भोजन के लिए भी शुल्क निर्धारित किया गया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के निर्देश पर गठित आठ सदस्यीय समिति द्वारा प्रदेश के सभी 19 डेंटल कॉलेज में बीडीएस का शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। समिति द्वारा निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त कॉलेज प्रशासन शुल्क नहीं वसूल सकेगा। निर्धारित शुल्क की सूची चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने वेबसाइट जारी कर दिया है। निर्धारित शुल्क में सरदार पटेल डेंटल कॉलेज में बीडीएस के लिए चार लाख 92 हजार 480 रूपए, सरस्वती डेंटल कॉलेज में चार लाख 21हजार 920 रूपए एवं बाबू बनारसी दास डेंटल कॉलेज तीन लाख 48 हजार, गाजियाबाद के श्री बांके बिहारी डेंटल कॉलेज मे तीन लाख 60 हजार व इंद्र प्रस्थ डेंटल कॉलेज में तीन लाख 75 हजार 600 रूपए, मथुरा मे केडी डेंटल कॉलेज का शुल्क तीन लाख 28 हजार, कानपुर के रामा डेंटल कॉलेज में तीन लाख 13 हजार और महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज में तीन लाख 21 हजार, ग्रेटर नोएडा के आईटीएस डेंटल कॉलेज में चार लाख 38 हजार, मेरठ के सुभारथी डेंटल कॉलेज में तीन लाख 76 हजार 200, स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज में तीन लाख 65 हजार, मुरादाबाद के कोठीवाल डेंटल कॉले में तीन लाख 65 हजार एवं इंस्टीट्यूट आफ डेंटल स्टडीज गाजियाबाद में तीन लाख 38 हजार में बीडीए करने के लिए प्रथम वर्ष में अदा करने होंगे।

इसके अलावा छात्रावास के निर्धारित शुल्क में नॉन एसी कमरे के लिए 98 हजार 175 रूपए प्रतिवर्ष और एसी छात्रावास में एक लाख 21 हजार 275 रूपए प्रत्येक छात्र को अदा करने पडेंगे।

यह भी पढ़ेः फॉल्कंस टीम में जगह बनाने को दिखाया दम, इकना स्टेडियम पर आयोजित किया गया ट्रॉयल

संबंधित समाचार