रामपुर: झमाझम बारिश से सड़कों पर जल भराव...घरों के अंदर घुसा पानी
रामपुर अमृत विचार। मानसून की झमाझम बारिश से शहर में जल भराव होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है तो वहीं कई कालोनियों में घरों के अंदर पानी घुस गया। रविवार रात 11:30 बजे से बारिश शुरू हुई जो की पूर्वाहन 11:00 बजे तक होती रही। शहर की सड़कों पर जल भराव हो गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव में लोगों के वाहन बंद हो गए। जिसे उन्हें खींचकर ले जाना पड़ा। रात से शुरू हुई बारिश के कारण शहर की बिजली भी ठप हो गई है। जिसके कारण इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गए और जगह-जगह टेलीफोन की लाइनों में खराबी आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कईं कॉलोनी में घरों में पानी चला गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के लोगों ने नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शहर के नालों की सफाई ना होने का आरोप लगाया है। आप नेता फैसल लाला और एक महिला अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर घरों में पानी जाने की वीडियो डाली है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पर सीधा आरोप लगाया है।
