T20 Series: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, जानें कब और कहां होंगे मैच

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलंबो। श्रीलंका ने गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने टीम ऑलराउंडर दासुन शनाका और चामिका करूणारत्ने को चुना है। दासुन शनाका लगभग एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए प्रतिभाशाली डुनिथ वेलालेज को भी टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल टी-20 में पदार्पण करने वाले 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक केवल चार मैच खेले है। टीम में ईशान मलिंगा को भी जगह दी गई हैं। 

बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है:- चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशान मलिंगा। श्रीलंका बनाम बंगलादेश पहला टी-20 मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले, दूसरा मैच 13 जुलाई को दांबुला में तथा तीसरा मुकाबला 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जायेगा। 

यह भी पढ़ेः Asian Championships: 16वीं एशियाई चैंपियनशिप में दो स्पर्धाओं में भाग लेंगी मनु भाकर, 35 सदस्यीय भारतीय टीम में एकमात्र निशानेबाज

 

संबंधित समाचार