बाराबंकी : 2 किलो 60 ग्राम मार्फीन समेत दबोचा बिहार का तस्कर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ 10 लाख रुपये, सिलीगुड़ी से पूर्वी चंपारण पहुंचाना था माल

बाराबंकी, अमृत विचार : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बाराबंकी टीम ने अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए बिहार के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 2 किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ 10 लाख रुपये है। टीम के हाथ एक बोलेरो गाड़ी, दो मोबाइल फोन व एक आईकार्ड भी लगा है। 

बाराबंकी की एएनटीएफ टीम ने बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला थाना मोतीपुर पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने रविवार की रात नरियार राज वाटर पार्क के सामने एनएच-27 थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर से तस्कर राजेश तिवारी 44 पुत्र रामनारायण तिवारी निवासी माधोपुर मधु थाना बरुराज जनपद मुजफ्फरपुर बिहार जिसका हाल पता सरकार कुमार टुली भिमभार फासीदेवा पश्चिम मदाती दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल है को गिरफ्तार किया।

इसके पास से 2 किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन, एक बोलेरो गाड़ी, एक एंड्रॉइड व एक कीपैड मोबाइल फोन, एक आईडी कार्ड बरामद किया। पूछताछ में राजेश तिवारी ने बताया कि उसे यह मादक पदार्थ सिलीगुड़ी निवासी एक व्यक्ति ने दिया था, जिसे छतैनी पूर्वी चंपारण बिहार ले जाना था, जहां दूसरा व्यक्ति उससे माल लेने वाला था। वह बागडोगरा से बोलेरो गाड़ी से चला था। कार्रवाई में एएनटीएफ बाराबंकी के एसआई करुणेश पाण्डेय, सूरज सिंह, अरविन्द सिंह, मनीष कुमार दुबे, सिपाही आदिल हाशमी, वेदप्रकाश दुबे, आलोक सिंह, कृष्ण कुमार यादव के अलावा मोतीपुर थाना पुलिस टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें:-संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर डीएम का निर्देश : आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करें मरीजों की पहचान

संबंधित समाचार