UP NEWS: 2 अक्टूबर को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के खाते में पहुंचेगी छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक और समाज कल्याण विभाग के मंत्रियों ने लिया निर्णय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। 2 अक्टूबर को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के खाते में छात्रवृत्ति पहुंचेगी। सोमवार को गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और समाज कल्याण विभाग के मंत्रियों की साझा बैठक में यह निर्णय लिया गया।
निर्णय के तहत जो छात्र-छात्राएं बच जायेंगे, उनको अगले कुछ माह में छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि तीनों विभागों की छात्रवृत्ति में एकरूपता लाते हुए उसमे सुधार करना मुख्य उद्देश्य है, ताकि बच्चों को समय से छात्रवृत्ति मिल सके। 

इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित और पिछड़े वर्ग के बच्चों को अधिक से अधिक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना में सुधार के लिए तीनों विभाग के मंत्री और अधिकारी मिलकर कार्य कर रहे हैं। बैठक में मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी समेत तीनों विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेः Lucknow University: प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन 25 फीसद अभ्यर्थी रहे गायब, आज पहली पाली में B.Com, तो दूसरी पाली में B.Com ऑनर्स का होगा एग्जाम

संबंधित समाचार