Lucknow University: प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन 25 फीसद अभ्यर्थी रहे गायब, आज पहली पाली में B.Com, तो दूसरी पाली में B.Com ऑनर्स का होगा एग्जाम
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की प्रवेश परीक्षा चल रही है। परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में अलग-अलग 71 प्रतिशत और 74 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुबह की पाली में बीएसससी जीवविज्ञान की 280 सीटों पर प्रवेश के लिए रिकार्ड 4,444 अभ्यथिर्यों ने प्रवेश परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन की 50 सीटों पर प्रवेश के लिए 291 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
विश्वविद्यालय के स्नातक प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 के अंतर्गत आज मंगलवार 8 जुलाई को प्रथम पाली सुबह 10:30 से 12:00 तक बीकॉम की प्रवेश परीक्षा और शाम की पाली 2:30 से 4:00 बजे तक बीकॉम ऑनर्स की प्रवेश परीक्षा परीक्षा होगी। बीकॉम में कुल 4,447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जबकि बीकॉम आनर्स के लिए 4010 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
