संभल : भूसे के ढेर में मिलीं 40 हजार की सरकारी दवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

औषधि निरीक्षक ने जब्त कीं औषधियां, नमूने जांच को भेजे

संभल, अमृत विचार। औषधि निरीक्षक ने कैला देवी थाना क्षेत्र में बसला गांव में एक घेर में छापेमारी करते हुए कमरे में भूसे में दबीं सरकारी सप्लाई की औषधियां बरामद कीं। दो नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए। जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

जिले में अवैध औषधियों के क्रय विक्रय पर प्रभावी रोकथाम को लेकर औषधि निरीक्षक जयेंद्र कुमार ने कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव बसला में छापामारी की। ग्रामीण रामबहादुर के घेर की तलाशी ली गई तो कमरे में भरे भूसे के ढेर से सरकारी सप्लाई की औषधियां बरामद की गईं। रामबहादुर से औषधियों को लेकर पूछताछ की गई लेकिन वह अभिलेख प्रस्तुत नहीं करा पाया। औषधि निरीक्षक ने बरामद औषधियों को सीज करते हुए 2 नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेज दिए। बताया गया कि जब्त औषधियों की बाजार कीमत करीब 40 हजार रुपये है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि बरामद की गई सरकारी उपयोग की दवाओं को सीज कर दिया गया है। इस मामले में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सख्त विधिक कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़े - अमरोहा : प्रेमिका से पीछा छुड़ाने को रची अपने अपहरण की साजिश

संबंधित समाचार