अमरोहा : प्रेमिका से पीछा छुड़ाने को रची अपने अपहरण की साजिश
अपने घरवालों से अपहरण के बदले 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी
हसनपुर/रहरा, अमृत विचार: थाना रहरा क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची। अपने परिवार से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर युवक को पकड़ लिया।
रहरा के अरविंद कुमार ने थाना रहरा में अपने भाई हरिओम के पहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना रहरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हरिओम को गुरुग्राम के फरुखनगर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी हरसाउ से बरामद लिया। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि अरविंद कुमार ने 5 जुलाई को रहरा थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसके भाई हरिओम का अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और गुरुग्राम से हरिओम को बरामद कर लिया।
पूछताछ में हरिओम ने बताया कि उसके एक लड़की से प्रेम संबंध थे और लड़की उस पर शादी का दबाव बन रही थी। वह शादी नहीं करना चाहता था इसलिए उसने घऱ से भागने की योजना बनाई ताकि कुछ दिन छिपकर रह सके तथा लडकी से शादी न करनी पड़े। उसके पास खर्चे के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे इसलिए उसने घर वालों से 5 लाख रुपये लेने के लिए अपने अपहरण की झूठी योजना बनाई। इसके लिए नया सिम खरीदकर ऑनलाइन पैसे भेजने की मांग की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़त में छात्र की मौत, तीन घायल
